एक माह की गिरावट के बाद फिर लौट आया Form मे Railway का यह Stock 230 करोड़ …,जाने सब कुछ

Railway PSU Stock: को रेलवे से एक बड़ा ऑर्डर मिला है कंपनी ने शेयर बाजार को दी सूचना में कहा कि उसे दक्षिण पूर्व(SE) रेलवे से 203 करोड रुपए का आर्डर मिला है ऑर्डर की खबर के बीच शेयर में तगड़ा उछाल देखने को मिला शेयर 4.5 फिसदी से ज्यादा उछल गया बीते 1 साल में इस रेलवे स्टॉक ने निवेशको के लिए 375 फीसदी से ज्यादा का मल्टीबैगर रिटर्न मिला है मल्टीबैगर Railway PSU रेल विकास निगम लिमिटेड RVNL के निवेशको के लिए यह बहुत अच्छी खबर है।

Railway PSU Stock RVNL 1 साल में 375% रिटर्न

इस साल अब तक शेयर 230 फ़ीसदी उछल चुका है कंपनी का 52 weak
High Rs 647 और Rs 52 weak Low Rs 129.90 है, कंपनी का मार्केट कैप 1.26 लाख करोड रुपए से ज्यादा है.RVNL के शेयर प्राइस की बात करें तो शुक्रवार 30 अगस्त को कंपनी के शेर 4.5 फ़ीसदी से ज्यादा की तेजी देखने को मिली वहीं 29 अगस्त 2024 को शेयर 579.35 पर बंद हुआ था कंपनी के शेयर ने पिछले 1 साल में निवेशको को 375 फ़ीसदी और 6 महीने में 150 फीसदी का रिटर्न दिया है।

Railway PSU Stock RVNL Rs 230 करोड़ का ऑर्डर

स्टॉक एक्सचेंज की एक फाइलिंग में RVNL ने बताया कि कंपनी को दक्षिण पूर्व रेलवे से 203 करोड रुपए का आर्डर मिला है यह दक्षिण पूर्व रेलवे खड़गपुर – भाद्रक सेक्शन पर 2x25KV सिस्टम में सब सेक्शनिंग पोस्ट (SSPs) और 132KV ट्रैक्शन सबस्टेशन की डिजाइन सप्लाई इलेक्शन टेस्टिंग और कमीशनिंग के लिए मिला है।

शेयर मार्केट की तेजी से पिछले 1 साल में रेलवे पीएसयू स्टॉक में भी निवेश को को जमकर रिटर्न दिया है रेलवे पीएसयू बास्केट ने बहुत उम्मीद जगाई लेकिन लोकसभा चुनाव परिणाम और यूनियन बजट के बाद से रेलवे पीएससी स्टॉक में प्रॉफिट बुकिंग भी आई पिछले एक माह से रेलवे सेक्टर के कई स्टॉक गिरावट में है लेकिन अब एक सुरमा रेलवे स्टाफ रेल विकास निगम लिमिटेड तेजी से फॉर्म में लौट रहा है विकास निगम की ऑर्डर बुक लता बढ़ रही है और उसके शेयर प्राइस 1 महीने में ब्रेक के बाद फिर से रोक करने के लिए तैयार है रेलवे विकास निगम लिमिटेड के शेर शुक्रवार को 4.1 प्रतिशत बढ़कर 603.55 के लेवल पर बंद हुए या स्टॉक पिछले 1 साल में 370% का रिटर्न दे चुका है लेकिन पिछले एक माह से पोज में है और एक मां का इसका रिटर्न नेगेटिव है

Railway PSU Stock to Buy: शेयर बाजार का मूड माहौल पूरी तरह सुधर चुका है चारों तरफ खरीदारी हो रही है पिछले 12 month से लगातार बाजार हरे निशान Green Tick में बंद हो रहा है इस बुल मार्केट में पोजीशनल ट्रेडर्स के लिए अगले 5 से 15 दिन के लिए ब्रोकरेज हाउसेस ने रेलवे सेक्टर को दो दिग्गज कम्पनी IRCTC और रेल विकास निगम लिमिटेड (RVNL)को चुना है।

IRCTC Share Price Target

ब्रोकरेज फॉर्म शेयर खान ने IRCTC के शेयर में खरीदने की सलाह दी है। अगले 15 दिन के लिहाज से इस स्टॉक में पोजीशन है. Rs 980 का पहला और ₹1020 का दूसरा टारगेट दिया है गिरावट आने पर 900 रुपए का स्टॉप लॉस रखना है या शेयर इस समय 940 रुपए की रेंज में कारोबार कर रहा है इस समय या शेयर 5 10 और 20 दिनों में टैक्स पोटेंशियल मूविंग एवरेज के ऊपर कारोबार कर रहा है अगस्त के महीने में पिछले 5 सालों में इस स्टॉक ने चार बार पार्टी रिटर्न ने दिया है

Sharing Is Caring:

Leave a Comment