Top 3 Upcoming Bikes in India 2024 Under 2 Lakh

Budget Bikers के लिए 2024 बहुत ही खास होने वाला है, क्योंकि Yamaha, Bajaj and TVS जैसे बड़ी कंपनी के साथ कई नई Indian Companies  भी अपने Bikes Launch  करने वाले हैं, यहां पर ऐसे ही Top 3 Upcoming Bikes in India 2024 Under 2 lakh का लिस्ट शेयर किया है, Expected Price  और Launch Date के साथ.

इन Bikes  में मिलने वाले हैं, कई सारे ऐसे  नए फीचर्स जो कि आज के समय के किसी भी बाइक में अवेलेबल नहीं है, ऐसे में Under 2 lakh में Bike खरीदने वालों के लिए यह एक सुनहरा मौका हो सकता है जहां पर  उन्हें Budget  में ही महंगी Bike वाले फीचर जैसे Constant mesh, 6-speed और Electric starter कई और सारे।

Top Upcoming Bikes in India 2024

Latest Update से मिले जानकारी के हिसाब सेUpcoming Bikes in India 2024 का लिस्ट बहुत बड़ा है जिसमें से Bajaj Freedom 125 एक ऐसा Bike है. जो कीUpcoming Bikes in India 2024 Under 2 lakh लिस्ट में शामिल है. ऐसे ही BAJAJ और दूसरे ब्रांड  भी बजट बाइक मार्केट को टारगेट करके अच्छे फीचर्स और परफॉर्मेंस वाले बाइक्स लॉन्च कर रहे हैं. यहां लिस्ट में ऐसे ही Upcoming Bikes in India 2024 के बारे में बताया है. जो कि इस साल लॉन्च होने वाले हैं.

1. Bajaj Freedom 125

 Upcoming Bikes in India 2024

बजाज के Bikes हमेसा से अपने परफ़ोर्मेंस के लिया जाना जाता है. ऐसे मे बजाज बजट मार्केट के लिये Freedom 125 Bike launch करने वाला है. इस Bike की यदि Specifications की बात करे तो इसका इंजन 124.5cc Air-cooled के साथ 10-11Nm Torque Approximately है। कंपनी के अपडेट की हिसाब से इस बाइक को खास तौर India Market के लिए बनाया गया है। जो 1 Litter CNG मे जगभग 200 Km और 1 Litter पेट्रोल से 130km तक की माइलेज देगी।

इसका Expected Price 1 लाख है. और यह मुंबई, पुणे जैसे महानगरों मे Delivery होना चालू हो गया है, चुकी यह एक टॉप ब्रांड है. जो ग्राहको के बीच काफी पॉपुलर है. इसलिए Bajaj Freedom 125, Top 3 Upcoming Bikes in India 2024Under 2 Lakh मे पहला स्थान हासिल कर पाया है।

FeatureDetails
Engine124.5 cc, Air-cooled, Single-cylinder
PowerApproximately 10-11 bhp
TorqueApproximately 10-11 Nm
Transmission4-speed Gearbox
BrakesDrum (Front and Rear)
SuspensionTelescopic forks (Front), Swingarm with hydraulic shock absorbers (Rear)
TyresTubeless
FeaturesElectric start, Analog instrument cluster
ColorsTypically available in a range of vibrant colors like red, blue, black, and silver
PriceVaries by region and dealership. Check with local dealers for current pricing.
Bajaj Freedom 125

2.Hero Karizma 400

Hero की Bikes हमेसा से परफोरमेंस मे बेहतर साबित हुई है। ऐसे मे Hero बजट Market मे Karizma 400 Bike को Launch करने वाला है. इस Bike के Specification की बात करे तो इसका इंजन 223 cc के साथ 30 kmpl Mileage देगा । Hero Bike के इस Update के बाद जल्द ही India Market मे Karizma 400 को Launch करने वाला है।

Hero Karizma 400 की Expected Price 2 lakh है। Hero की दी गई जानकारी के मुताबीत साल 2024 के आखरी या 2025 के शुरुआती महीनों मे करने वाली है। ग्राहको के बीच फेमस होने वाले Hiro की Mileagebl बाइक है। इसलिया Hero Karizma 400 Top 3 Upcoming Bikes in India 2024 2 Lakh मे दूसरा स्थान हासिल किया है।

FeatureSpecifications
Engine and Performance
Displacement223 cc
Max Power20.25 PS @ 7000 rpm
Max Torque19.7 Nm @ 6000 rpm
Mileage30 kmpl
Cooling SystemAir-cooled
Transmission6-speed manual
Design
HeadlightLED
TaillightLED
Instrument ClusterAnalog
WheelsAlloy
Features
BrakesFront Disc, Rear Drum
SuspensionFront Telescopic forks, Rear Swing arm with mono-shock

3. Royal Enfield Classic 350 Bobber

 Upcoming Bikes in India 2024

Upcoming Bikes in India 2024 – Royal Enfield की Bikes हमेसा से परफोरमेंस मे बेहतर साबित हुई है। ऐसे मे Royal Enfield बजट Market मे Classic 350 Bobber को Launch करने वाला है. इस Bike के Specification की बात करे तो इसका इंजन 349 cc के साथ 40 kmpl Mileage देगा। Royal Enfield Bike के इस Update के बाद जल्द ही India Market मे Classic 350 Bobber को Launch करने वाला है।

Royal Enfield Classic 350 की Expected Price 2 lakh है। Royal Enfield की दी गई जानकारी के मुताबीत साल 2024 के October मे Launch होने वाली है। Upcoming Bikes in India 2024 ग्राहको के बीच फेमस होने वाले Royal Enfield की Mileagebl बाइक है। इसलिया Royal Enfield Classic 350 Bobber Top 3 Upcoming Bikes in India 2024 Under 2 Lakh मे तिसरा स्थान हासिल किया है।

FeatureDetails
Engine and Performance
Displacement349cc
Max Power20.2 bhp @ 6,100 rpm
Max Torque27 Nm @ 4,500 rpm
Transmission5-speed manual
Fuel Tank Capacity13 liters
Mileage40 kmpl (approx)
Design
StyleBobber
Seat Height805 mm
Wheelbase1390 mm
Ground Clearance170 mm
Kerb Weight195 kg
Features
HeadlampHalogen
TaillightLED
Instrument ClusterAnalog with Tripper Navigation
BrakesFront disc, rear drum
ABSSingle-channel ABS (optional)
Launch DateOctober 2024 (Expected)
hanunews.com
Sharing Is Caring:

Leave a Comment